वही धक्का मार भाग रहे तेज रफ्तार हाइवा को स्थानीय लोगो द्वारा पीछा कर कल्यानेश्वरी पुल समीप पकड़ लिया,जबकि ड्राइवर हाइवा छोड़ फरार हो गया आक्रोशित लोगो ने हाइवा के शीशा को तोड़ दिया वही घटना की सूचना पर गौशाला ओपी पुलिस पहुच हाइवा संख्या JH10AE 9781 को जब्त कर थाना ले गई हैँ
वही घटना के बारे में बतया जाता है कि झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग कंडरा डी वी सी डाउन पास स्थित अमृत मंडल का आवास है जहां पर उनकी धर्म पत्नी मिंता मंडल झाड़ू लगा रही थी तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया जिज़मे महिला मिंता मंडल घायल हो गई वही जब्त हाइवा के मालिक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा हैँ वहीँ पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया हैँ और हाइवा के मालिक का पता की जा रही हैँ
धनबाद के सिंदरी इलाके में हाइवा ने महिला को धक्का मारा गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Last updated: अगस्त 22nd, 2022 by