धनबाद के शक्ति मंदिर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख सभी लोग हैरान परेशान हैँ और हो भी क्यों ना जब बात आती हैँ गोल्ड की तो आमलोगों की और भी परेशानी बढ़ जाती हैँ वहीँ अगर आप भी मंदिर में गहने-जेवर पहनकर जाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि धनबाद के मंदिरों में महिला चोर गैंग सक्रिय है और यह गैंग
श्रद्धालु को लाखों का चूना लगा देती हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में दो शातिर महिला चोर ये कारनामा कर गई हैँ
नवरात्रि पर मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा था. इस दौरान माता के दर्शन को व्याकुल भक्तों की कतार मंदिर में ज्यादा थी भक्तों की इसी भीड़ में दो शातिर चोर भी घुस गईं. दोनों महिलाएं मंदिर में घुसते ही अपनी शिकार का इंतजार करने लगी जैसी ही उन्हें शिकार मिला बड़ी चालाकी से हाथ साफ कर लिया. चोरी की ये वारदात सी सी टी वी में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला चोर दूसरी महिला चोर को अपने आंचल से छिपाने की कोशिश करती है इतने में दूसरी महिला चोर बड़े आसानी से एक श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चुरा लेती हैं. इसके बाद महिला चोर एक श्रद्धालु को अपना शिकार बनाती है. दोनों ही महिलाएं चोरी इतनी सफाई से करती हैं कि श्रद्धालु को भनक तक नहीं लगती, ये वारदात सी सी टी वी में कैद हो गई.
ये वारदात तीस मार्च की बताई जा रही है. पीड़ित श्रद्धालु को जब सोने के चेन चोरी होने की बात मालूम चली तो मंदिर कमिटी ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसके बाद ये नजारा देख श्रद्धालु के साथ ही मंजिर कमिटि के सदस्य भी दंग रह गए. मंदिर समिति ने सी सी टी वी फुटेज को जारी कर दिया है. हालांकि दोनों शातिर महिला चोर कौन है कहां की हैं ये मालूम नहीं चल पाया है, वहीँ पुलिस मामले की जांच कर रही है किन्तु मंदिर में इस तरह से चोरी करना कहीं से भी सही नहीं हैँ और पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इन दोनों महिलाओ को गिरफ्तार करें जिससे की और किसी श्रद्धालू से ऐसी घटना की पुर्नावृति ना हो सके और भक्त पूरी श्रद्धा से पूजा पाठ कर सके
धनबाद के शक्ति मंदिर में दो शातिर महिला चेन चोरी करते हुए सी सी टी वी में हुई कैद पुलिस मामले की जाँच में जुटी

Last updated: अप्रैल 3rd, 2023 by