धनबाद से बरवाअड्डा वाया रानीबांध मार्ग बना तालाब,
धनबाद – धैया रानीबाँध की यह सड़क पूर्ण रूप से तालाब का रूप ले चुकी हैँ अगर ये कहे तो कहीं से गलत भी नहीं होगा जबकि राहगीरों के साथ स्थानीय भी शासन और प्रशासन की उदासीन रवैया से काफी दुःखी हैँ धनबाद शहर के सिटी सेंटर से बरवाअडडा जाने वाली मुख्य सड़क पर रानीबांध तालाब के समीप करीब ढाई महीनों से कभी गाड़ी पलटने, कभी पानी में किसी के गिर जाने व किसी वाहन के फंसने का नजारा हर रोज देखने को मिलता है.वहीँ इस बरसात
के मौसम में जल जमाव का स्थायी समाधान ढूंढने में नगर निगम विफल रहा हैँ न नेता कुछ कर पा रहे है, न धनाढ्य लोग समाधान होने देना चाहते हैं और न ही अफसर कुछ कर पा रहे हैं. सिर्फ टीम बना कर स्थल का मुआयना प्रतिदिन हो रहा है.जबकि जनता हिचकोले खाने को विवश है. कई बच्चे, युवाओं व महिलाओं के लिए रानी बांध दर्शनीय स्थल बना हुआ है. सड़क पर बहते पानी से गुजरना वैतरणी पार करने से कम भी नहीं है.वहीँ
शहर में बारिश रुक गई है. लेकिन सड़क के एक लाइन से जमा पानी नहीं हटाया जा सका है.आज भी यही स्थिति रही. हाल के दिनों में एक लाइन की गिट्टी सीमेंट से ढलाई हुई थी. उसी रास्ते से बाइक और छोटी गाडियां आना जाना कर रही हैं. बस और ट्रक जल जमाव वाले रास्ते से आ जा रहे हैं. सड़क पर जाम न लगे, इसलिए ट्रैफिक के दो तीन अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है.इसके बावजूद देर रात तक सड़क पर जाम लग रहा है. कई लोग तो अब रास्ता बदल कर भी आने जाने लगे है.डीसी के निर्देश पर गठित एक्सपर्ट कमेटी में शामिल आईआईटी, नगर निगम, पीएचईडी व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों का मंथन जारी है. गंदे पानी की निकासी को लेकर टीम अब तक किसी स्थायी नतीजे पर नहीं पहुंची पाई है.अगर यही दसा रही तो आमजनों के साथ दुर्गापूजा में भी आने व जानेवाले भक्तों को और भी तकलीफ होने वाला ऐसा कई लोग कह रहे हैँ,
संवाददाता – चेतनारायण कुमार