Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के राजगंज में एन एच दो पर सड़क धसने से एक ट्रक पलटा

धनबाद के राजगंज में एनएच दो पर सर्विस रोड के धसने से पलटा एक ट्रक कोई हताहत नहीं हुआ,

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह एनएच दो सर्विस रोड धंस जाने से एक कोयला लदा ट्रक पलट गया. घटना अहले सुबह की बताई जा रही है. ट्रक बिहार की ओर जा रहा था. चालक ने चाय पीने के लिए लाइन होटल के समीप गाड़ी रोक दी. रुकने के साथ ही 14 चक्का ट्रक पलट गया. घटना में सड़क पर करीब 20 फीट लंबा एवं 7 फीट चैड़ा गोफ बन गया. रोड धंसने के बावजूद वहां सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए. रोड पर गड्ढे के बगल से वाहन गुजार रहे हैं. इससे हादसा होने का डर बना हुआ है वहीँ एन एच वाले काम तो कर रहे हैँ किन्तु उनकी लापरवाही साफ साफ दिखाई देती हैँ और वे लोग सुरक्षा को दरकिनार करके भी काम को करते हैँ जबकि एन एच दो काफी व्यस्तम सड़क हैँ और इसकी व्यवस्था भी चाक चौबंद होनी चाहिए किन्तु किधर होता हैँ तभी दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैँ

Last updated: दिसम्बर 10th, 2022 by Arun Kumar