Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के राजगंज में अवैध रूप से कोयला लदे 13 ट्रकों की हुई जब्ती 7 लोगों की हुई गिरफ़्तारी

धनबाद 13 ट्रकों से लगभग 390 टन अवैध कोयला जब्त

6 ट्रक चालक व एक सह चालक गिरफ्तार,चार नामजद अवैध कोयला व्यापारी के विरुद्ध राजगंज थाना में कांड अंकित

धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर के नेतृत्व में एक गठित टीम ने गुरुवार को 13 ट्रक पर लगभग 390 टन अवैध कोयला को जब्त किया है।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम राजगंज थाना क्षेत्र में छापामारी की इस क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तोपचांची थाना प्रभारी एवं राजगंज थाना की पुलिस के सहयोग से कोलकाता – दिल्ली नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर महेशपुर पंचायत के पास अवैध रूप से कोयला लदा हुआ कुल 13 ट्रक की जांच की। जांच में पाया गया कि सभी ट्रकों पर अवैध रूप से कोयला लोड है। सभी ट्रक को जब्त कर लिया है इसमें 11 ट्रक पर 30 – 30 टन, एक ट्रक पर 25 टन व एक ट्रक पर 35 टन अवैध कोयला लोड था वहीँ इस संबंध में राजगंज थाना में कांड दर्ज कराया गया है। साथ ही 6 ट्रक चालक एवं एक सह चालक को गिरफ्तार किया है जबकि चार नामजद अवैध कोयला व्यापारी के विरुद्ध भी कांड अंकित किया गया है।
वहीँ जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों के ऊपर लोड अवैध कोयला के लिए कार्रवाई की जा रही है और साथ ही बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा इस तरह की कार्रवाई होने से अवैध कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया हैँ

Last updated: जनवरी 22nd, 2023 by Arun Kumar