Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के पुटकी में हुआ चाकूबाजी तीन लोग हुए घायल

धनबाद के पुटकी में हुआ विवाद बाद एक युवक ने तीन लोगों को चाकू मार कर घायल किया,

धनबाद के पुटकी अरलगड़िया बस्ती पंचायत के ग्राउंड के पास मुखिया से नाली बनवाने की बहस के बाद चाकू बाज़ी में मुखिया पुत्र व सहित दो अन्य युवक घायल हो गया
घायल मुखिया पुत्र को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है, जबकि आरोपी ने पुटकी थाना में आत्म समर्पण कर दिया है. हालांकि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार टिंकु सिंह अरलगड़िया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जितु सिंह के पास उनके आवास ए टाइप कॉलोनी पर गया. और वहां दोनों के बीच कहा सुनी हुई. कहा सुनी के बाद टिंकू ने चाकू चला दिया, जिसमें मुखिया पुत्र आयुष कुमार सिंह, पीयूष पासवान व अभिषेक यादव गंभीर रूप से घायल हो गया , आनन फ़ानन में उसे नज़दीकी नर्सिंग होम ले जाया गया. इधर आयुष सिंह को करकेंद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच रेफ़र कर दिया गया. इधर दोनों घायल युवक को भर्ती कराने के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और वे न्याय की मांग करने लगे.वहीँ आरोपी टिंकु सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. पुलिस की टीम जांच में जुटी है.वहीँ घायल युवकों ने कहा कि टिंकू सिंह गाली गलौज कर रहा था उसी बीच चाकू निकाल हमला कर दिया. उसके साथ 2-3 और युवक थे. सभी भाग गए
टिंकू सिंह के घरवालों ने बताया कि अपने मुहल्ले में नाली बनवाने को लेकर मुखिया के भगिना शुभम सिंह ने बुलाया था. जबकि टिंकू अपनी जान बचाने के लिए पुटकी थाना चला गया. पुटकी थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने मामले को लेकर कहा हैँ कि टिंकू सिंह ने तीन युवकों पर अचानक चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. आरोपी गिरफ्त में है. एक युवक को रेफ़र किया गया है, जो भी आरोपी होगा, उन्हें पकड़ कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी वहीँ पुरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ हैँ

Last updated: सितम्बर 16th, 2023 by Arun Kumar