पुटकी सीआईएसएफ जवानों के द्वारा आज गरीब असहाय लेप्रोसियों के बीच कंबल और चप्पल का वितरण किया गया,
धनबाद के पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत एरिया सात के गोपलीचक स्थित करकेन्द गांधी ग्राम लेप्रोसी कॉलनी में आज सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट स्नेहा पाण्डेय एवं सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राजलक्ष्मी वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो गरीब असहाय लीप्रोसी के बीच कंबल ओर चप्पल का वितरण किया गया वही इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट स्नेहा पाण्डेय ने कहा कि गुरुपूर्णिमा पर सीआईएसएफ की टीम के द्वारा ठंड को देखते हुए कंबल और चप्पल वितरण किया जा रहा हैँ जिससे की ठंड से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अभी एरिया सात के कई स्थानों पर भी गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण करना है जो की जल्द ही हमारी सी आई एस एफ की टीम के द्वारा की जाएगी वाकई में सी आई एस एफ की टीम धन्यबाद की हक़दार हैँ कि वे इस नेक काम में समाज को एक कदम आगे की ओर बढ़ा रहे हैँ सचमुच इनकी पूरी टीम को साधुवाद और बधाई