Site icon Monday Morning News Network

धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल में माँ विपदतारिणी पर्व की धूम

धनबाद के पुरे कोयलाँचल में बड़े ही विधि विधान के साथ से मनाया जा रहा है माँ विपदतारिणी की पूजा,

धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल में विपदतारिणी व्रत मनाया जा रहा है. विपदतारिणी व्रत में 13 किस्म के फल ,फूल, मिठाई का भोग माँ को लगता है.जबकि महिलाएं विपदतारिणी की व्रत रखकर गांव के मंदिर में पूजा अर्चना में शामिल होती है.वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार रथयात्रा के बाद पहला मंगलवार या शनिवार को विपदतारिणी व्रत मनाया जाता है. महिलाएं विपदतारिणी पूजा कर परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल रखने की मांग माँ विपदतारिणी से करती है. वहीं, परिवार के सभी सदस्यों के बाहों में लाल धागा बांधती है वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी माँ विपदतारिणी की पूजा में शामिल हुई और पूरी विधि विधान से पूजा में सम्मिलित हुई जबकि लगभग धनबाद के पुरे कोयलाँचल में माँ विपदतारिणी पूजा बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है

Last updated: जुलाई 10th, 2024 by Arun Kumar