Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के पुराना बाजार में दो दो मालिकों की लड़ाई के बीच पीस रहे हैँ जनता मार्केट के दुकानदार भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली हुआ पूरा मार्केट लगभग चालीस दुकानदारों के समक्ष उत्पन्न हुई रोजी रोटी की समस्या

धनबाद दो,दो मालिकों में लड़ाई के बीच पीस रहे हैँ पुराना बाजार जनता मार्केट के दुकानदार आज पुलिस की मौजूदगी में खाली कराया गया,

धनबाद,हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुराना बाजार के पुराने जनता मार्केट को खाली कराया गया । इस दौरान सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे । वहीं जनता मार्केट के दुकानदारों के द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष बार-बार मिन्नतें किए जाने के बावजूद दुकाने खाली कराना नहीं रोका गया । इस दौरान कुछ दुकानदारों में आक्रोश भी दिखा
वही सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट कुमार बंधु कच्छप ने कहा कि समीर आलम के द्वारा न्यायालय में मामला दायर किया गया था जिसके बाद समीर आलम के पक्ष में न्यायालय ने फैसला सुनाया है और हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज जनता मार्केट को खाली कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मार्केट खाली कराने के दौरान दुकानदारों के द्वारा किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया गया वहीँ दुकानदारों के द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा था, जिस कारण अभी दो दुकानें को ही सील किया गया है उन्होंने यह कहा कि जनता मार्केट खाली कराने को लेकर के अतिरिक्त पुलिस बल की सहयोग मांगी गई है । इसके बाद मार्केट को पूरी तरह से खाली करा दिया जाएगा वहीँ पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा कि इस मार्केट की जमीन के मालिक समीर आलम ने न्यायालय में जमीन संबंधित मामला दायर किया था इस दौरान उन्होंने न्यायालय को गुमराह करते हुए यह नहीं बताया कि उस जमीन पर दुकानदार भी है जो अपनी रोजी-रोटी का उपार्जन कर रहे हैं न्यायालय से डिग्री मिलने के बाद आज जमीन को खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि जनता मार्केट में लगभग 44 दुकानदार है जो अपनी रोजी-रोटी उपार्जन कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं और जनता मार्केट का किराया मार्केट के मालिक सरफराज को प्रत्येक माह दिया जा रहा था जिसका रसीद दुकानदारों के पास है आज अचानक से नया मालिक समीर आलम अचानक कोर्ट का फैसला लेकर आये और खड़ा हो गए हैं । उनसे हम लोग यही गुहार लगा रहे हैं कि पहले हम लोग सरफराज को किराया देते थे अब जब नया मालिक आ गया है तो हम लोग समीर आलम को किराया देंगे कृपया करके हम दुकानदारों को खाली ना कराया जाए । लगभग 40 सालों से जनता मार्केट के दुकानदार अपने दुकान चला करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं ऐसे में अगर उनकी दुकानें खाली हो जाती है तो उनको भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, वहीँ पुलिस व प्रशासन के द्वारा जनता मार्केट के दुकानदारों को लगातार अपनी अपनी दुकान को खाली कराने को बोला जा रहा था,

Last updated: दिसम्बर 21st, 2022 by Arun Kumar