आज धनबाद के पुलिस अधीक्षक अजित कुमार बोर्रागढ़ ओ पी पहुंचे जहाँ उन्होंने पुराने लंबित मामलों की जानकारी ली और त्वरित निष्पादन हेतु ओ पी प्रभारी अजित कुमार को दिशा निर्देश दिया वहीँ टास्क के रूप में कई बातें पुलिसिया विभाग के तहत आलोक में रखकर कार्य करने को कहा जबकि केस सम्बंधित सभी दस्तावेज को अपडेट रखने एवं दुरुस्त करने को कहा वहीँ इस मौके पर सिंदरी एस डी पी ओ भूपेंद्र प्रसाद राउत,झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के साथ में बोर्रागढ़ ओ पी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
Last updated: अगस्त 8th, 2024 by