Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के पाथरडीह चासनाला में कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय को अपराधियों ने दीनदहाड़े सिर में मारी गोली मौके पर ही हुई मौत पुलिस मामले की जाँच में जुटी

धनबाद,ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय को दिनदहाड़े दौड़ाकर मारी गोली

झरिया । पाथरडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत चासनाला साउथ कालोनी निवासी सेल कर्मी सह कोयला ट्रांसपोर्टर 40 वर्षीय प्रवीण राय उर्फ पलटू राय की अपराधियों ने बुधवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने सेल के बंद कांटा घर समीप स्थित प्रवीण राय के निजी कार्यालय में दिनदहाड़े घुसकर उन पर तीन गोलियां चला दीं। तीनों गोली उनके सिर पर मारी गई। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक अपराधी गोली मारकर फरार हो चुके थे।गोली किसने व क्यों मारी यह अब तक पता नही चल पाया है। वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी प्रवीण को चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरापोखर में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई है। इस हमले में बगल के होटल संचालक साउथ कालोनी निवासी राजकिशोर सिंह (65 वर्षीय) को भी गोली लगी है। गोली उनके कमर से छूकर निकल गई। फिलहाल, वह खतरे से बाहर हैं। घटनास्थल पर एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व तीन खोखा पड़ा है। मौके पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, जिसकी मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण राय अपने साउथ कालोनी के घर से अपने स्कार्पियो से निजी कार्यालय पहुंचे थे, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। वे पहले प्रवीण राय से किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। फिर अचानक पिस्टल निकालकर अंधाधुंधध फायरिंग करने लगे।प्रवीण राय भागकर कार्यालय में जाकर खुद को सुरक्षित करना चाहा, लेकिन तब तक अपराधियों ने कार्यालय का दरवाजा धकेल कर उनके सिर पर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उस समय घटनास्थाल पर कई ड्राइवर और खलासी मौजूद थे, अचानक हुई गोलीबारी के बाद सभी भाग गए।वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की भारी टीम मौके पर पहुँच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ जबकि अभी भी अपराधी पुलिस की पकड़ से काफी दूर हैँ

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Last updated: जून 14th, 2023 by Arun Kumar