Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के निरसा में तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

धनबाद के निरसा थानेदार का मोबाइल अपराधियों ने छीना,पुलिस की त्वरित कार्रवाई में तीन अपराधीयों की हुई गिरफ़्तारी,

धनबाद – निरसा पुलिस की टीम के द्वारा साइबर अपराधियों के गढ़ निरसा के पीठाकियारी गांव में छापेमारी की गई वहीँ पुलिस की टीम ने एक साथ कई घरों में छापेमारी की.जबकि इस टीम में पुलिस की साइबर सेल व निरसा थानेदार दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में थाने के कई जवान शामिल थे.वहीँ जांच के दौरान निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव स्वयं साइबर आरोपी मलई रविदास के घर का वीडियो बनाने लगे, तथी अचानक दो बदमाश पहुंचे और थाना प्रभारी के दोनों मोबाइल छीन कर भाग गए इससे वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.जबकि गांव के लोगों ने मोबाइल लाकर थाना प्रभारी को दे दिया, लेकिन बदमाश भाग निकले. छापेमारी में एक घर से तीन साइबर आरोपी गुजरा रविदास, श्यामापद रविदास व आजाद रविदास को पुलिस ने धर दबोचा और गिरफ्तार कर थाना ले आई वहीँ जांच के क्रम में पुलिस ने आरोपियों के घर से दस मोबाइल फोन, बारह सिमकार्ड और अलग-अलक बैंकों के पासबुक बरामद किए हैं.जबकि
निरसा थाना प्रभारी का मोबाइल छीनने की सूचना मिलते ही कुमारधुबी थाना, एमपीएल ओपी, एगयरकुण्ड थाना के प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जबकि साइबर सेल की टीम मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर छानबीन में जुट गई. इधर, पकड़े गए तीनों आरोपियों को निरसा पुलिस थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है धनबाद का जामताड़ा जिला पुरे कोयलाँचल में साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है.

Last updated: जनवरी 13th, 2024 by Arun Kumar