Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के निरसा में बौराये गैस टैंकर ने एक स्कूटी सवार को कुचला मौके पर ही हुई मौत पुलिस बल मौकाएं वारदात पर पहुंची

निरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुगमा मोड़ के पास गैस टैंकर से एक व्यक्ति की हुई मौके पर ही मौत और चार लोग हुए घायल सभी घायलों का ईलाज जारी लोगों ने एन एच ए आई के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की

धनबाद के निरसा मोड़ समीप NH2 पर सोमवार को दिपावली के शाम 7 बजे गैस टैंकर ने स्कूटी और एम्बुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें निरसा गोपालपुरा निवासी संजय बर्णवाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। और अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने NH2 को जाम कर एनएच अधिकारियों पर कार्रवाई की और मुआवजे की मांग करते हुए दिल्ली कोलकाता NH2 को जाम कर दिया। लोगो का कहना है कि NHAI अधिकारियों की लापरवाही के कारण घटना घटी है। सिक्स लेन को टू लेन बना दिया है। सूचना पाकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता , पूर्व विधायक अरूप चटर्जी,निरसा एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार,निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव, गल्फरबाड़ी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुँचे मौके पर गुस्साए लोगों ने पहले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार संजय वर्नवाल अपनी फैक्ट्री में पूजा करने के लिए पंडित को लेने गया था। इसी क्रम में गैस टैंकर ने धनबाद से चितरंजन की ओर जा रही एंबुलेंस को टक्कर मारा और घसीटते हुए सामने से आ रही स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें की संजय वर्नवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए वहीँ मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई

Last updated: अक्टूबर 25th, 2022 by Arun Kumar