धनबाद के निरसा में असमाजिक तत्वों ने सैलून दुकान में लगाई आग,
धनबाद, निरसा प्रखण्ड के अंतर्गत मेढा पंचायत औघड़ डंगाल में मकेशर ठाकुर के सैलून में सोमवार की देर रात असमाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई जिससे की दुकान में रखे सारा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैँ जबकि मकेशर ठाकूर अपनीइसी सैलून की दुकान को चलाकर कर अपनी जीवन यापन किया करते थे इस गरीब का घर उजाड़ कर किसी को किया मिला यह कोई नहीं बता सकता किन्तु इस गरीब का गरीबी और आ गया, इसके बच्चों के मुँह में से निवाला निकाल लेना कहा की मर्यादा हैँ,इस अगलगी में सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया हैं। भुक्तिभोगी ने बताया कि हमसभी पास के झोपड़ी में सो रहे थे तभी रात में तेज लपटे के साथ आग निकलने लगा बाहर आया तो देखा कि किसी ने हमारा ही दुकान में आग लगा दिया हैं हमने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया परंतु आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। दुकान में हमारा कुर्सी,टेबल,शीशा,लकड़ी का दरवाजे के साथ साथ पूरा दुकान का सामान जल गया हैं। जिससे की हमारा हजारों रुपये के संपत्ति का नुकशान हुआ हैं इसकी सूचना स्थानिए मुखिया एवं स्थानिए प्रशासन को दिया गया है वहीँ इस तरह से किसी भी व्यक्ति का दुकान जलाना कहाँ तक सही हैँ पाठक लोग स्वयं आकलन करें,

