Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के नये एस एस पी एच पी जनार्दनन का हुआ आदेश और अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिसीया कार्रवाई हुई शुरू

धनबाद के नये एसएसपी एच पी जनार्दनन का आदेश पर पुलिस की टीम कर रही छापेमारी

जबकि फैक्ट्री का नाम हैँ निशा फूड प्रोडक्ट और काम हैँ अवैध कोयले के भंडारण करने का

पुलिस ने किया लगभग चौवन सौ टन अवैध कोयला बरामद

राजगंज थाना क्षेत्र,झरिया एवं भूली थाना क्षेत्र में भी अवैध कोयला की हुई जब्ती,

धनबाद – एसएसपी एच पी जनार्दनन के आदेश पर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर चल रहे अवैध कोयले को लेकर पुलिस टीम की छापेमारी जारी हैँ वहीँ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।इसी क्रम में धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली स्थित निशा फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में पुलिस ने छापामारी कर लगभग चौवन सौ टन कोयले बरामदगी की हैँ कंपनी का नाम निशा फूड प्रोडक्ट्स और काम कोयले का अवैध कारोबार ‌करने का,इस बाबत धनबाद के डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से उपरोक्त फैक्ट्री में कोयला का भंडारण व्यापक पैमाने पर किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर छापामारी किया गया है।वहीँ डीएसपी ने बताया कि कोयला बहुत है इसलिए इसके अनुमान लगाने के लिए खनन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है खनन विभाग ने आकलन कर बताया है कि करीब 5400 टन कोयले का भंडारण है लेकिन इससे अधिक और कम भी हो सकता है। डीएसपी पांडे ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक के द्वारा कुछ कागजात दिए गए हैं जिसकी जांच पड़ताल चल रही है कि कागजात कितना सत्य है कितना असत्य है उसी के आधार पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। फिलहाल फैक्ट्री में भंडारण किए गए पूरे कोयले को पुलिस अपनी जब्ती में ले चुकी है। पुलिस विभाग के द्वारा निशा फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में किसी गाड़ी को ना तो घुसने की अनुमति दी जा रही है और ना ही बाहर निकलने की अनुमति है ।चौबीस घंटे पुलिस की निगरानी उक्त फैक्ट्री में लगाई गई है।
सिर्फ गोविंदपुर के थाना क्षेत्र में ही कोयले की छापामारी नहीं हुई है यहां तक की राजगंज थाना क्षेत्र मैं भी पुलिस ने सौ टन अवैध कोयला जब्त किया है वही भूली थाना क्षेत्र में भी बीसीसीएल के जमीन पर पुलिस ने छापामारी कर तीस टन अवैध कोयला बरामद कर उसे बीसीसीएल को सौंप दिया। इसी क्रम में झरिया क्षेत्र में भी पुलिस ने करीब साठ टन अवैध कोयला बरामद किया है।वहीँ इस अवैध कोयले के खिलाफ पुलिसीया कार्रवाई होने से अवैध कोयला तस्करों में एक खौफ सा बन गया हैँ जबकि पुलिस अभी रुकने के मूड में नहीं हैँ

Last updated: जनवरी 8th, 2024 by Arun Kumar