धनबाद के प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दी जान,
धनबाद के मुगमा में आज एक दर्दनाक मामला प्रकाश में आया हैँ यहां एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पहले से शादीशुदा था,और मृतक निरसा के बेलचढ़ी निवासी एक महिला से प्रेम करता था.वहीँ
दोनों के बीच लगभग दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन मृतक कि गृहस्थ जिंदगी के कारण दोनों एक नहीं हो सके. और दोनों प्रेमी ने अपनी जिंदगी समाप्त करने का मन बना लिया. फिर क्या था, एक साथ नहीं जी पाने के गम को भुलाने के लिए दोनों साथ मरने के लिए बाइक से निकले और मूगमा स्टेशन के आउटर पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी, वहीँ सुबह सात बजे के करीब रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर शवों पर पड़ी लोगों ने जीआरपी को मामले की सूचना दी.तत्पश्चात रेलवे पुलिस ने शवों कि शिनाख्त कराई और फिर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.वहीँ घटना कि खबर पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इसके बाद लोगों ने ही दोनों शवों कि पहचान की. मृतक युवक की पत्नी ने घटना के बाद पति की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि देर रात युवती के परिजन कुछ लोगों के साथ आए थे और उसके पति को ढूंढ रहे थे. मृतक कि पत्नी ने बताया कि युवती के परिजनों ने ही दोनों कि हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका है. वहीं मृतक युवती के परिजन इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
रेलवे पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. रेल जीआरपी प्रभारी की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या उन्होंने कहा कि इसके बाद आगे कि कार्यवाही की जाएगी.वहीँ रेलवे पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर आगे की जाँच में जुट गई हैँ