Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के मास्टरपाड़ा में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँची

धनबाद के मास्टरपाड़ा में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशककत के बाद आग पर काबू पाई,

धनबाद,सदर थाना क्षेत्र के मास्टरपाड़ा के एक घर में अचानक देर शाम साढ़े सात बजे आग लग गई. वह मकान डोमन साव का बताया जा रहा है वहीँ स्थानीय लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि धमाका गैस सिलेंडर फटने से हुआ हो सकता हैँ वहीँ सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी पहुंच चुकी है और आग पर काबू पा लिया गया है. खबर लिखे जाने तक जान-माल के नुकसान का पता नहीं चल सका है जबकि मास्टरपाड़ा में ज्यादा आबादी होने की वजह से बचाव कार्य में परेशानी हो रही है और लोग डरे हुए भी हैं. जबकि उक्त मकान में तीन-चार किरायेदार रह रहे हैं. उन्हीं लोगों के किसी घर में आग लगी है.जबकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि घर में आग पहले लगी और सिलेंडर आग से गर्म होने के बाद ही फटा होगा वहीँ आग लगने के मामले को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम जाँच में जुट गई हैँ,

Last updated: अप्रैल 8th, 2023 by Arun Kumar