धनबाद के मंडल कारा में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन कैदी घायल हुए हैँ, वहीँ सूचना मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और पगली घंटी बजाई।जबकि लगातार आधे घंटे तक जेल का सायरन बजता रहा। पुलिस के जवानों को भी बुला लिया गया है।
इधर डीएसपी हेड क्वार्टर वन अमर कुमार पांडेय,डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी समेत अन्य वरीय अधिकारी दल-बल के साथ साथ मंडल कारा जेल पहुंचे।
वहीँ करीब सौ से ज्यादा पुलिस के जवान जेल के अंदर तैनात किये गए हैँ अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है वहीँ इस मामले में एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने कहा कि हिंसप झड़प हुई हैँ जिसमें की तीन से चार कैदी घायल हुए हैं और मामले की जांच चल रही है।
वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदियों के बीच संघर्ष व मारपीट दोपहर के लगभग एक बजे शुरू हुई और लगातार आठ बार सायरन बजाया गया। महिला पुलिस के गार्ड भी जो अपने घरों में खाना बना रही थी। जिस हालत में थी डंडा लेकर जेल की ओर भागी वहीं जेल के तमाम गार्ड भी जिस हालत में थे डंडा लेकर जेल के अंदर घुसे और कैदी वार्ड की ओर गए। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।सूत्रों ने बताया कि मारपीट की घटना गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गॉडविन बंटी और संजीव सिंह गुट के बीच हुई है जिसमें की कई कैदीयों के घायल होने की सुचना प्राप्त हो रही हैँ वहीँ पुलिस लगातार मंडल कारा में कैंप कर रही हैँ,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट