धनबाद के मनईटांड में एक हृदय विदारक घटना सामने आई हैँ जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान माँ की मौत हो जाने के कुछ देर बाद ही उसकी बेटी ने भी खुदखुशी कर ली हैँ वहीँ घटना के बाद पुरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है।दिल को दहला देने वाली यह घटना धनसार थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी के अनुसार,धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड कुम्हार पट्टी के रहने वाले स्व.नवल किशोर सिंह की 25 वर्षीय बेटी सविता कुमारी ने आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि नवल में किशोर सिंह की पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।नवल किशोर की बेटी सविता को माँ की मौत की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इधर इस हृदय विदारक घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।मुहल्ले के लोग बताते हैं कि उन्हें लड़की के आत्महत्या की खबर मिली थी। जिसके बाद वह वहां पहुंचे।लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची।बताया कि सुबह में ही लड़की की माँ का देहांत हुआ था।वहीँ इस घटना से पुरे क्षेत्र में गम का माहौल व्याप्त हो गया हैँ
संवाददाता, चेतनारायण कुमार