Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के मैथन में गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गौ तस्करों के खिलाफ मैथन पुलिस की बड़ी कार्रवाई

धनबाद, गौ तस्कर क्रूरता की हद पार कर स्कॉर्पियो में 4 मवेशी को लाद कर भेज रहे थे बंगाल एक की गौ बंस की हुई मौत,प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ तस्कर एक स्कॉर्पियो में चार बड़े-बड़े गाय को लोड कर बंगाल की ओर ले जा रहे थे। निरसा अनुमंडल के मैथन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे मैथन टोल प्लाजा के समीप चार मवेशी लोड एक स्कॉर्पियो को पकड़ा गाड़ी में चार मवेशी में से एक की मौत हो गयी थी। जबकि तीन गायों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीँ सभी गायों को बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था इस मामले में ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या JH 01 R 9390 को टोल प्लाजा पर पकड़ा गया है । जिसमें तीन दुधारू गाय और एक बैल को बेरहम तरीके से लोड कर गौ तस्कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। चार में से एक मवेशी की गाड़ी में ही मौत हो गयी थी जबकि गाड़ी के चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि डॉ रिपोर्ट के बाद मृत मवेशी को दफना दिया जाएगा बाकी तीन दुधारू गाय को गौशाला भेजा जाएगा। गिरफ्तार चालक उपचालक पर नियमसंगत कार्यवाही की जाएगी।
पकड़े गए सभी मवेशी को स्कॉर्पियो में तस्कर गाड़ी की डिक्की के पिछले हिस्से के सीट और बीच के सीट को हटाकर क्रूरता के हद पार कर उसे लाद कर ले जा रहा था इसमें एक मवेशी की दम घुटने से मौत हो गई है, वहीँ पहले भी इसी तरह गौ वंश को कंटेनर से लेकर जाया जा रहा था जिसमें की मैथन पुलिस द्वारा इसी तरह से कार्रवाई कर गौ तस्करी करने वाले को पकड़ा गया था,

Last updated: अक्टूबर 8th, 2022 by Arun Kumar