Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के मैथन का डी वी सी क्षेत्र बना रणक्षेत्र सी आई एस एफ की टीम के द्वारा लाठीचार्ज किया गया

धनबाद – डीवीसी का मैथन क्षेत्र बना रणक्षेत्र, सीआईएसएफ और प्रदर्शनकारियों में हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग हुए घायल,

धनबाद – डीवीसी का मैथन क्षेत्र आज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया,हुआ यह कि जब अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारीयों व दुकानदारों और सीआईएसएफ जवानों में जब हिंसक झड़प हो गई वहीँ झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव भी किया गया जबकि जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज किया,जिसमें की लगभग आधा दर्जन प्रदर्शनकारीयों की चोटिल होने की सुचना प्राप्त हो रही हैँ वहीँ सभी घायलों को इलाज के लिए डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैँ वहीँ सी आई एस एफ के द्वारा लाठीचार्ज करने पर स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान कई कारों में भी तोड़फोड़ की गई.
ज्ञात हो कि कि प्रदर्शनकारी डीवीसी मैथन प्रबंधन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध मैथन प्रशासनिक भवन के सामने करने को लेकर जुटे थे इस मामले को लेकर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि डीवीसी गरीब परिवारों और दुकानदारों को उजाड़ना चाहती है. वहीँ सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैँ जबकि पिछले एक माह से डीवीसी अधिकारियों से समस्या का समाधान करने को लेकर मांग की जा रही है,किन्तु डीवीसी प्रबंधन उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं और जब परेशान होकर दुकानदारों ने विरोध किया तो उल्टे सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज किया जो की सरासर गलत हैँ इस मामले को लेकर सीआईएसएफ धनबाद यूनिट के डीआईजी विनय काजला ने कहा हैँ कि पहले प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा हैँ जिसके कारण स्वरूप भगदड़ की स्तिथि बनी हैँ

Last updated: जनवरी 26th, 2024 by Arun Kumar