धनबाद,तृप्ति होटल के पास मारपीट के दौरान तलवार लहराता युवक गिरफ्तार,युवक को भेजा गया जेल,
धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुरुंगिया मोड़ स्थित तृप्ति होटल के पास पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, गोलीबारी व एक युवक द्वारा तलवार लहराने के मामले में संलिप्त वारंटी विकास दास को तेलमच्चो स्थित सोन गंगा होटल से बीती रात महुदा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर धर-दबौचा। वहीं रविवार की दोपहर गिरफ्तार युवक विकास दास को न्याययिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया।। जिसकी पहचान 64-क्वार्टर निवासी बीसीसीएल कर्मी भैरव दास के पुत्र विकास दास के रूप में किया गया वहीँ महूदा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बतलाया कि पुरानी रंजिश व मारपीट के मामले में हुई हैं युवक की गिरफ़्तारी और उसे जेल भेज दिया गया हैँ
Last updated: अक्टूबर 24th, 2022 by