Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के महूदा में मुर्गा लड़ाई मेला की आड़ में हो रहे अवैध सट्टेबाजी एवं जुवा अड्डा को स्थानीय पुलिस ने बंद कराया

महूदा के ग्राउंड मुर्गा लड़ाई बाजी पर हजारों-लाखों की सट्टेबाजी पुलिस ने फेरा पानी कई जुएडियों और नशेड़ियों को पुलिस के द्वारा भगाया गया,

धनबाद, महुदा थाना क्षेत्र के बारकी स्थित ग्राउंड में आयोजित मुर्गा लड़ाई कार्यक्रम को स्थानीय महूदा थाना की पुलिस ने दर्जनों सैन्य बलों के साथ पहुंचकर लोगों को खदेड़कर बंद कराया। इस दौरान पुलिस ने बॉस के बने कई बाड़ों को तोड़-फोड़ करके सभी दुकानदारों एवं ग्रामीणों को भगाया तथा जुआ एवं माड़ी, शराब बेचने वाले अवैध धंधेवाजों को भी खदेड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मुर्गा लड़ाई को अपना पारंपरिक उत्सव का हवाला देते हुए उसी क्षेत्र के कुछ दवंग किस्म के लोग दो मुर्गों के जान की बाजी पर हजारों-लाखों की सट्टेबाजी करते रहे है। इस दौरान वहाँ रंग-बिरंगे मदिरा समेत न जाने और कितने तरह के जुओं की दुकानें सजायी जाती है जिसमें आमलोग फँस कर अपनी सब कुछ लुटाते रहे है और भोले भले ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ता है,ऐसे में महुदा पुलिस प्रशासन के द्वारा इस तरह की कार्रवाई से मुर्गा लड़ाई मेला लगाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीँ आम लोग इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई होने से काफी ख़ुश है और पुलिस प्रशासन की तारीफ कर रहे है

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2022 by Arun Kumar