धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध पिस्टल की हुई बरामदगी
पिस्टल बनाते पति पत्नी सहित आधा दर्जन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े
धनबाद – महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगड़ा पंचायत में ATS की छापेमारी हुई और इसी घर में बम और पिस्तौल बनाया जा रहा था झारखंड एटीएस और बंगाल एटीएस की छापेमारी छापामारी में स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई थी वहीँ देर रात तक चली इस कार्रवाई में मुर्शिद अंसारी के घर को खंगाला गया जबकि सूत्रों के अनुसार मुंगेर से लाये गए कारीगरों के द्वारा इस अवैध मिनी गण फैक्ट्री को चलाया जा रहा था जबकि पुलिस की टीम अभी भी लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैँ और कई लोग अभी भी उनके रडार पर हैँ
Last updated: मई 29th, 2025 by

