लोयाबाद में तीन अपहरण अपराधी हुए गिरफ्तार साथ में नाबालिग की भी हुई शकुशल बरामदगी
धनबाद के लोयाबाद से 23 अक्टूबर को अपह्रत 13 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है, साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा है. अपहरणकर्ताओं ने अपह्रत के परिजनों से मोबाइल वाट्सएप कालिंग से दो लाख रुपये की फिरौती क्यूआर कोड के माध्यम से मांग की थी जबकि अपह्रत बच्चा साहेबगंज के तीन पहाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने मोबाइल कालिंग के आधार पर नाटकीय ढंग से स्कार्पियो सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जबकि एक अपहरणकर्ता भागने में सफल रहा.वहीँ पुलिस ने स्कार्पियो किया जब्त और चौथे अपराधी के धर पकड़ में जुट गई हैँ वहीँ
साहेबगंज तीन पहाड़ी निवासी अपह्रत नाबालिग के चाचा पांडु नोनियां की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आयी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की गई. अपह्रत युवक के चाचा ने बताया कि वह अपने भतीजे के साथ जोगता अपने रिश्तेदार संजय नोनियां के घर दीपावली मनाने के लिए गया था. 23 अक्टूबर को पटाखा खरीदने के लिए लोयाबाद गया था, जहां से अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग का अपहरण कर लिया. मोबाइल वाट्सएप कालिंग से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. वाट्सएप कालिंग के दौरान फोटो आने पर जब वह अपने रिश्तेदार को दिखाया तो अपहरणकर्ता को पहचान लिया. पहचान लोयाबाद निवासी विकास नोनियां के रुप में की गई.अपराधीयों की ट्रेसिंग होते ही वह लोयाबाद थाना पहुंचा और पुलिस से भतीजे का अपहरण विकास नोनियां द्वारा कर किये जाने की लिखित शिकायत की. गिरफ्तार अपहरणकर्ता में विकास नोनियां, राजा हसन और अरविंद रवानी है, जबकि फरार अर्जुन नोनिया बंगाल का रहने वाला है. पुलिस ने प्रयुक्त स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया है. इस मामले का उदभेदन करने में थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, एसआई निरंजन महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.वहीँ इस तरह की त्वरित कार्रवाई होने से ही आज लगभग सभी अपराधी सलाखों के पीछे हैँ