Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के लोयाबाद में एक युवक ने लगाई फांसी पुलिस मामले की जांच में जुटी

धनबाद के लोयाबाद में शराब के नसे में एक युवक ने लगाई फांसी

धनबाद के लोयाबाद में भाड़े के घर में रह रहे बांसजोडा निवासी शेख अलाउद्दीन का 27 वर्षीय पुत्र शेख अरमान ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता से फोन पर आत्महत्या कर लेने की बात कहते हुए सिलिंग फेन में गमछा के सहारे से झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया
घटना की खबर मिलते ही लोयाबाद के थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, एसआई निरंजन महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा दिया। मौके पर पहुंची मृतक की मां रजिया खातून का रो रो कर बूरा हाल है।
जबकि यह घटना करीब साढ़े पांच बजे की है। मृतक के पिता ने बताया कि घर पर फोन पर उससे बात किया था, कहा कि पापा अब जिंदा नहीं रहेंगे दुनिया से अलविदा कह रहे हैं।उसकी बात को सुनकर उसके पिता साइकिल से तेजी से वहां पर पहुंचे, पता किया कि किस घर में भाड़े पर रह रहा है। जब तक उस घर में पहुंचा तो देखा कि अंदर से खिड़की और दरवाजा बंद है। जोर से झटका देने के बाद जब खिड़की खुला तो उसका बेटा पंखा से झूल रहा था।उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर करने के लिए थाना पहुंचे, इसी बीच स्थानीय लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोल कर उसे नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना को लेकर मां ने बताया कि वह घर में अक्सर शराब पी कर झगड़ा करते रहता था। उसने शराब के नशे में यह कदम उठा लिया।
बताया गया की रमेश चौहान के यहां किराए के घर में वह रह रहा था, हालांकि कल वह यहां से कुछ समान ले कर बांसजोडा आवास में ले गया था।पिता ने बताया कि तीन दिन पहले भी वह हाथ का नस काट कर जान देने का प्रयास किया गया था।थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा की पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया हैँ और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया हैँ,

Last updated: जून 17th, 2023 by Arun Kumar