धनबाद के कुस्तोर में एक बौराये हाइवा ने बाइक सवार युवक को लिया अपने चपेट में युवक की हुई मौके पर ही मौत, तीन दिन पूर्व ही हुई थी उसकी शादी लोगों ने सड़क मार्ग को किया अवरुध,
धनबाद,केंदुआ थाना क्षेत्र के कुस्तोर नंबर तीन सड़क पर हाइवा और बाइक की टक्कर में युवक की मौत मौके पर ही हो गई.वहीँ मृत युवक गंसाडीह तीन नंबर निवासी विनोद सिन्हा का पुत्र दीपक सिन्हा उर्फ दीपू बताया जा रहा है. मौके पर ग्रामीणों क़ी भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया. लोग मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार उस युवक की तीन दिन पूर्व ही शादी हुई थी. मृतक दीपक सिन्हा जनवितरण प्रणाली का बायोमेट्रिक मशीन ऑपरेटर था.जबकि वह इसी काम से बलियापुर गया था और काम खत्म कर घर लौट रहा था. तभी यह घटना घट गई.बता दें की हाइवा चलाने वाले की अगर सही से जाँच की जाए तो कई ड्राइवर के पास हेवी मोटर विकल का लाइसेंस तक उनके पास नहीं होता हैँ फिर भी वे गाड़ी चलाते हैँ और दुर्घटना कर देते हैँ जिला प्रशासन को भी चाहिए कि वैसे ड्राइवरों को चिन्हित कर कार्रवाई करें जिससे कि इसतरह क़ी घटना क़ी पूर्णावृति ना हों अन्यथा आगे भी इसतरह क़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैँ