Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के क़ृषि बाजार समिति के प्रांगण में लगी भीषण आग

धनबाद — कृषि बाजार समिति के प्रांगण में लगी आग,कार समेत कई गाडियां जलकर हुई राख, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर पाया काबू,

धनबाद – धनबाद के कृषि बाजार समिति के प्रांगण में भीषण आग लग गई इसमें कार समेत आठ गाड़ियां जलकर राख हो गई वहीँ आग लगने की खबर जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम को मिली, तत्काल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जबकि हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.वहीँ
आग पर काबू पाने में दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद थी
कृषि बाजार समिति परिसर में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गयीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि बाजार समिति परिसर में बरवाअड्डा थाने की जब्त की हुई गाड़ियां रखी जाती हैं. समिति परिसर की झाड़ियों की सफाई की जा रही थी. इस क्रम में इसमें आग लगा दी गयी. मौसम में बदलाव के कारण तेज हवा चलने से आग वाहनों में लग गयी. जब तक लोगों को पता लगता तब तक गाड़ियों में आग पकड़ ली थी. इसके बाद लोगों ने इसकी खबर अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.चुनाव के वक्त कृषि बाजार समिति परिसर में ही स्ट्रांग रूम बनाए जाते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर भी यहां स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारी की जा रही थी इसी क्रम में साफ-सफाई की जा रही थी और सफाई के बाद उसमें आग लगा दी गयी. रविवार को मौसम में बदलाव के कारण तेज हवाएं चल रही थीं. इस दौरान आग की लपटें बरवड्डा थाने द्वारा सीज कर रखी गयी गाड़ियों तक पहुंच गयीं. देखते ही देखते वाहनों में आग लग गयी और कार समेत आठ गाड़ियां जलकर राख हो गयीं जबकि आग लगते ही दमकल विभाग सक्रिय हो गया और बड़ी घटना घटने से बच गई

Last updated: अप्रैल 8th, 2024 by Arun Kumar