धनबाद के केंदुआडीह में एक बेलगाम हाइवा ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर
Arun Kumar
धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित हाइवा ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर वहीँ मोटर साइकिल सवार का पैर टुट गया हैँ जबकि स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को एस एन एम सी एच ईलाज के भेज दिया गया हैँ जबकि हाइवा का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या jh -09 am 7468 ने मोटर साइकिल संख्या jh 10 BR 7501 को अपने चपेट में ले लिया वहीँ टक्कर इतनी जोरदार थी की मोटर साइकिल सवार की पैर टूट गई हैं किन्तु उसकी जान बच गई और दुर्घटना क्यों ना हो चुकि ये हाइवा चालक के पास ना ही कोई अनुभव और कुछ हाइवा चालक तो नाबालिक भी हैँ एक बार अवश्य इन हाइवा चालकों की जाँच प्रशासन कराये जिससे की इस तरह की घटना को रोका जा सके,