Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के केंदुआ में आग का तांडव चार साल के बच्ची समेत तीन लोगों की जलकर हुई मौत

धनबाद में आग का तांडव मचाई भीषण तबाही, चार साल की बच्ची व तीन लोगों की जलने से मौत हो गई,

धनबाद के केंदुआ में आग का भीषण प्रकोप देखने को मिला हैँ देर रात आग ने भीषण तबाही मचाई है इस आग में चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है वही तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैँ केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी के एसके जनरल श्रृंगार स्टोर में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग की उठती लपटों पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी वहां अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. जिस श्रृंगार स्टोर में आग लगी थी ठीक उसके ऊपर मकान में एक परिवार के छह सदस्य मौजूद थे.
आग बुझाने के साथ ही लोग मकान में मौजूद परिवार के सदस्यों की जान बचाने की जद्दोजहद में जुट गए. इधर कुछ लोगों ने हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी. जिसके बाद दमकल की दो बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में आग ने श्रृंगार स्टोर से सटे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे आग और भड़क गई.वही
दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने दुकान के ऊपर मकान में रह रहे लोगों की जान बचाने की कोशिश की. भीषण आग के कारण मकान में मौजूद परिवार के सदस्यों की स्थिति बिगड़ती जा रही थी.कई लोगों ने सड़क से ऊपर बालकनी में सीढ़ी लगाई और बड़ी मुश्किल से घर के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान तीन लोगों को निकालने में लोग सफल रहे. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम दो बड़ी और एक छोटी वाहन लेकर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेस्क्यू के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन अन्य लोगों को निकालने में सफलता पाई जबकि .
लोगों ने रेस्क्यू कर मकान से दुकानदार सुभाष की बहन प्रियंका गुप्ता, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के बेटे शिवांश को बाहर निकाला. हालांकि उनकी हालत काफी गंभीर थी. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के मालिक सुभाष गुप्ता की मां उमा देवी और उसकी पत्नी सुमन गुप्ता और चार साल की बेटी मौली को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इनमें सभी की हालत बेहद गंभीर थी. लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान प्रियंका, सुभाष की मां उमा देवी और चार साल की बेटी मौली ने दम तोड़ दिया. जबकि , पत्नी सुमन गुप्ता, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के शिवांश का इलाज चल रहा है. हादसे के दौरान सुभाष गुप्ता और उसके पिता अशोक गुप्ता घर से बाहर थे, जिस कारण दोनों की जान बच गई वही एक बार फिर इस तरह की आग ने कई सवालिया निसान छोड़ दिया हैँ और धनबाद को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया हैँ

Last updated: नवम्बर 14th, 2023 by Arun Kumar