धनबाद के कतरास थाना में ग्रामीण एसपी और डीएसपी बाघमारा एवं कतरास थानेदार के साथ समीक्षा की बैठक कर रहे थे एक तरफ समीक्षा बैठक चल रही थी और वहीं दूसरी तरफ अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे इन घटनाओं से अनजान अधिकारी लगातार बैठक करते रहे और अपराधी लूटपाट कर चलते बना प्राप्त जानकारी के अनुसार कतरास के समाज सेवी एतराम कुरैशी के पुत्र रुस्तम कुरैशी बाघमारा से अंडा का तगादा कर शाम को लौट रहे थे तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने लेडी डूमरपुर संजीवनी के निकट तीन अपराधियों ने उसके गाड़ी को रोक लिया और मारपीट कर रिवाल्वर का भय दिखाकर दो लाख रूपये के आसपास लूट लिया वहीँ भुक्तभोगी रुस्तम कुरैशी ने कतरास थाना में इसकी लिखित शिकायत की है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और छानबीन में जुट गई है घटना के पश्चात कतरास के व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है,
धनबाद के कतरास में पुलिस क्राइम मीटिंग कर रही थी और अपराधी दो लाख रूपये लूट कर भाग निकले

Last updated: दिसम्बर 20th, 2023 by