धनबाद के कतरास में नई नवेली दुल्हन ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा बीस दिन ससुराल में रहने के बाद ,बिना किसी को बताये गहना जेवर ले चली गई मायके और अब ससुराल में रहने को लेकर कर रही धरना प्रदर्शन,
धनबाद के कतरास में अति हाई वोल्टेज ड्रामा आज देखने को मिला जब एक शादीशुदा लड़की अपने ससुराल में घर बसाने की जिद पर सोमवार को धरना पर बैठ गई और काफी ड्रामा प्रदर्शन की,वहीँ जब लोगों ने इस वाक्या को देखा और सुना तो हैरानी में पड़ गए और लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई जबकि समझाने का उस लड़की पर कोई असर नहीं हो रहा था.तत्पश्चात उसके पति की बहन के साथ लोगों की बातचीत हुई और निर्णय हुआ कि इस मामले को लेकर एक सामाजिक बैठक बुलाई जाएगी. उस बैठक में जो निर्णय होगा, वह दोनों पक्षों को मान्य होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के गया की रहने वाली ललिता कुमारी की शादी जुलाई 2022 को कतरास के चंद्रकांत कुमार के साथ हुई थी शादी के बाद लड़की ससुराल आई लेकिन ससुराल में लगभग बीस दिन रहने के बाद वह फिर बिना किसी को कुछ भी बताए अपनी मायके चली गई वहीँ आरोप के मुताबिक घर से गहने और रुपए भी लेकर गई. इसके बाद उसे लाने कोई नहीं गया और न ही ससुराल के लोग उससे कोई संपर्क किये और जब कुछ दिन बीत गया तो वह ससुराल में घर बसाने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की.और दो फरवरी को महिला थाने में शिकायत की और ज़ब उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो सोमवार को सीधे अपनी ससुराल कतरास बाजार के आनंद नगर पहुंच गई और घर के सामने धरना पर बैठ गई और उस नई नवेली दुल्हन का हाईवोल्टेज ड्रामा लगातार जारी थी,