Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के कतरास में हुए मनोज यादव की हत्याकांड का हुआ उदभेदन धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

कतरास मनोज यादव हत्याकांड का खुलासा विकास बजरंगी समेत कई गिरफ्तार,एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

धनबाद के कतरास में अवैध कोयला के वर्चस्व बनाने को लेकर कोयला कारोबारी मनोज यादव की हत्या की गई हत्या के मुख्य आरोपी विकाश बजरंगी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार में रंजिस को लेकर कोयला कारोबारी मनोज यादव के पूर्व की मासूका जहां आरा को आगे कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था जिसमें कि पुलिस ने कुल सात लोगो को गिरफ्तार किया है 
22 जनवरी दोपहर में अपनी पूर्व की माशूका जहां आरा के फोन कॉल पर केलूडीह मोड़ बुलाया और पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने कोयला कारोबारी मनोज यादव को गोलियों से छल्नी कर दिया घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से निचीतपुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया था घटना के बाद मृतक की पत्नी के बयान पर केस दर्ज किया गया 
वही घटना के बाद धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने स्पेशल टीम बनाकर तफ्तीश शुरू की और इस जघन्य हत्या कांड में  पुलिस ने दो महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया उन लोगों के पास से सात लाख रूपए, नौ मोबाईल और दो जिन्दा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल अपाची बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया हैँ वहीँ धनबाद एसएसपी ने बताया कि आपसी रंजिस और अवैध कोयला के कारोबार में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें शाजिस के तहत पूर्व की माशूका जहां आरा के द्वारा मनोज यादव को बुलाया गया था जहां पहले से घात लगाए बैठे अनु यादव शाहरुख सिद्दीक आलम उर्फ आजाद मोनू प्रकाश कुमार और गौतम कुमार यादव शामिल थे हत्या में दो बाइक बरामद का इस्तेमाल किया गया था एक बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है वही बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है वहीँ एस एस पी ने कहा कि अपराधी कितने भी शातिर हो वो पुलिस के चंगुल से बच नहीं सकता हैँ और अभी आगे पुलिस की तफशिस जारी रहेगी

Last updated: जनवरी 25th, 2023 by Arun Kumar