धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में धारा 144 आज से तत्काल प्रभाव से समाप्ति की घोषणा की गई,
धनबाद के कतरास में पिछले दिनों हुई घटना के पश्चात आज से धारा 144 की समाप्ति की घोषणा की गई ज्ञात हो कि टोटो की बैट्री चार्जर चोरी होने के पश्चात आपस में दो पक्षो में हुए हिंसक झड़प के बाद लगी धारा 144 को आज अनुमंडल दंडाधिकारी धनबाद के निर्देश पर कतरास थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छाताबाद, कैलुडीह, आकाश किनारी,में तत्काल प्रभाव से समाप्ति की घोषणा कर दी गई हैँ इससे वहाँ रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली हैँ वहीँ धारा 144 हटने के पश्चात पहले की तरह जनजीवन सामान्य हो रहा हैं,
Last updated: जुलाई 8th, 2023 by