Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के कतरास में 150 टन से अधिक अवैध कोयले की हुई जब्ती

धनबाद के कतरास में 150 टन से अधिक अवैध कोयला की हुई जब्ती आलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है कार्रवाई,
वहीँ पकड़े गए सभी ट्रक कतरास थाना को सुपुर्द किया गया
एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है

धनबाद के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य अवैध खनिज संपदा के अवैध खनन, व भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।जिसके परिणामस्वरूप आज जिला खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह मोड़ पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया गया जिसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आज संध्या कतरास के श्यामडीह मोड़ पर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने माइनिंग इंस्पेक्टर विनोद कुमार प्रमाणिक तथा अंचल अधिकारी पुटकी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया इसी क्रम में श्यामडीह मोड़ पर कई अवैध कोयला लदे ट्रकों को खनन विभाग की टीम ने जाँच किया
वहीँ जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयला से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परिवहन चालान इत्यादि नहीं मिला।इसी जांचोप्रान्त के पश्चात सभी ट्रक को कतरास थाना भेजा गया है और ट्रक के चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जारी है।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध हमारी टीम की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है और कोई भी अवैध कोयले या खनन से जुड़ा कार्य किसी को करने की इजाजत नहीं होगी,

Last updated: दिसम्बर 27th, 2023 by Arun Kumar