धनबाद जिला प्रशासन की ओर से व्यवसायियों की सुरक्षा, सुरक्षित माहौल प्रदान करने व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन धनबाद बंद की घोषणा को वापस ले लिया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि व्यवसायियों को जिला प्रशासन एवं पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए। पुलिस विभिन्न कांड का उदभेदन कर अपराधियों को सजा दिलाती है। जबकि अपराधी अपना प्रभुत्व बनाए रखने के लिए अपराध करते हैं।
वहीँ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संसाधनों को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के प्रमुख स्थलों पर विशेष फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस जिले के सभी नागरिकों का मित्र है और उनकी पीड़ा में उनके साथ है।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और शहर में मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। पुलिस को वायरलेस, वॉकी-टॉकी व अन्य संसाधनों से लैस किया जाएगा। प्रमुख मार्केट व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गस्ती की जायेगी
एसएसपी ने कहा कि किसी अनजान नंबर से वॉट्सएप के माध्यम से धमकी मिलने पर उस नंबर को ब्लॉक कर वॉट्सएप को रिपोर्ट करें। पुलिस को भी सूचित करें,बैठक में जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन धनबाद बंद की घोषणा को वापस ले लिया,
धनबाद के जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के पश्चात व्यवसाईयों ने अनिश्चित्कालीन बंदी की घोषणा को वापस लिया

Last updated: नवम्बर 2nd, 2023 by