धनबाद — झरिया के एम आर एफ टायर शोरूम के कर्मचारी से दो लाख रूपये की हुई छिनतई पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एस बी आई बिहार बिल्डिंग शाखा के पास बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार शोरूम कर्मचारी से पैसों से भरा हुआ बैग छीन कर फ़रार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश विश्वकर्मा कर्मचारी झरिया के यूको बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर अपने शोरूम जा रहे थे.इसी दौरान बिहार बिल्डिंग के समीप उन्होंने अपनी स्कूटी रोककर कुत्ते के लिए खाने का कुछ सामान खरीदा और दुकान से बाहर आकर स्कूटी पर सामान रख रहे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने उनके हाथों से पैसों से भरा बैग झपट लिया.वे कुछ समझ पाते तब तक लुटेरे भाग चुके थे.वहीँ घटना की सूचना मिलते ही झरिया के थाना प्रभारी संतोष सिंह पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किये जबकि पुलिस सड़क किनारे लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को जाँच कर रही है.वहीँ इस तरह की दीनदहाड़े हुई घटना कई सवालों को भी जन्म देती हैँ कि पुलिस तंत्र लगभग विफल हो गया हैँ तभी आए दिन गोली बारी और लूट हो जाना आम बात हो गई हैँ जिसमे की खासकर चेन छिंतई भी हो जा रही हैँ और पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ हैँ यह पुलिस प्रशासन की विफलता नहीं तो और किया हैँ,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार