Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के आई आई टी आई एस एम के 41वें बार्षिक दीक्षांत सामारोह में झारखण्ड के माननीय राज्यपाल रमेश बैस ने छात्रों को सम्बोधित किया

धनबाद,आईआईटी आईएसएम के 41 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में आए माननीय राज्यपाल रमेश बैस ने कहा,राष्ट्र निर्माण के साथ समाज निर्माण में तत्पर रहे
ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करें,
सर्किट हाउस में दिया गार्ड ऑफ ऑनर

धनबाद,झारखंड के माननीय राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को आईआईटी आईएसएम के 41 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने कहा कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर छात्रों को राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ समाज निर्माण में भी तत्पर रहना चाहिए। शिक्षा के साथ व्यवहारिक सामंजस्य का होना अति आवश्यक है। संस्था के विद्यार्थियों को निकट ग्राम बस्ती में जाकर समय बिताना चाहिए और ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए। उनकी समस्याएं जानने का प्रयास करें,अपनी तकनीक, सोच और शोध के माध्यम से उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए जिससे की उन सबके जीवन में एक आशा की नई किरण उत्पन्न हो सके हालांकि आईआईटी आईएसएम इस दायित्व को भलीभांति निभा रहा है। संस्थान अपनी वैज्ञानिक सोच और तकनीक का प्रयोग कर आदिवासियों को तकनीकी रूप से दक्ष करने का काम कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जामताड़ा जिले के अनुसूचित जाति के आदिवासियों पर विशेष ध्यान देकर वैज्ञानिक समझ विकसित करने का काम किया जा रहा है, ताकि उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके। यह एक अच्छी पहल है।माननीय राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय लक्ष्य प्राप्त करने के साथ मानवता की भलाई करना भी सबका उद्देश्य होना चाहिए। जिम्मेदार नागरिक बनने में शिक्षा का प्रमुख योगदान है परंतु सभी को समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। राष्ट्र निर्माण के साथ समाज निर्माण में भी तत्पर रहना चाहिए।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए और मेक इन इंडिया पर जोर होना चाहिए। नए भारत के सपने को साकार करें। अपने करियर में सफल हो। आपकी सफलता देश की सफलता है।
वहीँ सड़क मार्ग से धनबाद आगमन पर माननीय राज्यपाल को सर्किट हॉउस में गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया तत्पश्चात वे आई आई टी के दीक्षांत समारोह में पहुंचें,इस अवसर पर आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर ने कहा कि भारत अब सुपर पावर बनने की राह पर है। हमें चीन को पीछे छोड़ने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने रतन टाटा व अन्य का उदाहरण देते हुए छात्रों से कहा कि आपको जो मौका मिला है उसे ग्रहण करें। जीवन में कभी शॉर्टकट नहीं अपनाएं। यहां से बाहर निकलकर दुनिया जीते और भारत देश का नाम रोशन करें, वहीँ राज्यपाल के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त, शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे

Last updated: अगस्त 14th, 2022 by Arun Kumar