धनबाद के हॉट सीट में जीत का अंतर मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सह धनबाद टाइम्स के सर्वे में सत्य हुआ
Arun Kumar
लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क भाजपा प्रत्याशी ढुल्लु महतो को जीत की ढेर सारी बधाई देता हैँ और आशा करता हैँ कि वे हमेंशा धनबाद की जनता के लिए समर्पित रहेंगे वहीँ ज्ञात हो कि हमारी मंडे मॉर्निंग की टीम ने चुनाव से पहले ही ढुल्लु महतो को जीतता हुआ बतलाया था वो भी 320000 ( तीन लाख बीस हजार ) के मतों से और आज हमारी मंडे मॉर्निंग की टीम सह धनबाद टाइम्स के पत्रकारों ने हर जगह जाकर जो अपना सर्वे किया था उसका परिणाम आज जनता के सामने हैँ उस समय भी कुछ लोग इसे हंसी में उड़ा दिए थे वैसे लोगों के लिए ये उनकी आँखें खोलने से कम भी नहीं हैँ हमारा मंडे मॉर्निंग सह धनबाद टाइम्स ढुल्लु महतो को जीत की हार्दिक बधाई देता हैँ कि उनके कार्यकाल में धनबाद और तेजी से विकास करें,