धनबाद, लाखों रूपये की अवैध शराब की हुई जब्ती, शराब तस्कर ,की एक बाइक और कार भी हुआ जब्त,होली से पहले अवैध शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई के मूड में सक्रिय हुआ प्रशासन,
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग तीन लाख रूपया मूल्य के अवैध शराब को बरामद किया हैँ इस मामले में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शनि तिर्की ने कहा हैँ कि गोविंदपुर के आसना के जयराम दान के नव निर्वित मकान में अवैध तरीके से 25 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 15 पेटी बियर तथा अरुणाचल निर्मित शराब और झारखंड सरकार का नकली स्टीकर बरामद किया गया. जबकि एक अल्टो गाड़ी संख्या,JH 10 AT 0680 और होंडा साईन बाइक संख्या,JH 10 Bk 4531 जब्त किया गया है वहीँ अवैध शराब बनाने वाला जयराम दान पुलिस के हाथ से बच कर निकल गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवैध शराब का निर्माण होली को ध्यान में रखकर किया जा रहा था जिसका मकसद .खासतौर से पड़ोसी राज्य बिहार में भेजने की तैयारी थी चुकि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू होने के कारण काफ़ी महंगे दाम पर शराब की बिक्री होती है इस लिए तस्कर बॉर्डर एरिया में माल को खपाते हैँ गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी
धनबाद एक्साइज विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने मीडिया को बताया की होली को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है खासतौर से जीटी रोड के आसपास लगातार छापेमारी की जा रही है. जहां पहले होटलों और ढाबों में अवैध शराब खपाने की सूचना पर छापेमारी की गई है छापेमारी में एसआई उत्पाद सन्नी तिर्की,अवर निरीक्षक उत्पाद कुंदन कौशल,मणिकांत कुमार और कई पुलिस कर्मी शामिल थे .