धनबाद के गोविंदपुर में ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार की मौके पर ही हुई मौत,लोगों ने एनएच सड़क को किया जाम,
धनबाद, गोविंदपुर में एनएच पर आज दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी इस हादसे में स्कूटी सवार गोविंदपुर निवासी रवींद्र बंसल उम्र 58 वर्ष की मौत मौके पर ही हो गई.वहीँ घटना के पश्चात गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया सुचना पाकर
मौके पर पहुंची गोविंदपुर थाना की पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद गुस्साए लोगों को शांत कराया. जबकि करीब एक घंटे में आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के बाद सड़क जाम हटाया.प्राप्त
जानकारी के अनुसार, रवींद्र बंसल अपने बेटे के साथ स्कूटी से गोविंपुर थाना के समीप सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपने चपेटे में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.इस मामले में स्थानीय कहते हैँ कि एनएच पर उक्त स्थल पर ट्रक चालकों की लापरवाही से अक्सर दुर्घटना होती रहती हैं जिससे की किसी ना किसी की जान हमेशा चली जाती हैँ
संवाददाता अवधेश कुमार की रिपोर्ट