Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के गोविन्दपुर में एक बौराये ट्रैक्टर ने स्कूली बच्चे को कुचला मौके पर ही हुई उसकी मौत

धनबाद के गोविन्दपुर में एक बौराये ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौके पर ही हुई मौत,और दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल, लोगों ने किया सड़क मार्ग को किया अवरुद्ध,

धनबाद के गोविंदपुर में ट्रैक्टर ने दो लोगों को मारी टक्कर जिसमें की एक 11 वर्षीय छात्र की मौत मौके पर ही हो गई है.जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है छात्र अपने स्कूल जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया वहीँ ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोग आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में एक अन्य संतोष सिंह नाम का व्यक्ति घायल हो गया है. लोगों ने घायल को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.
आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है जबकि सड़क हादसे में छात्र की मौत होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया वहीँ सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस और अंचलअधिकारी संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए.
प्रशासन और पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाया, लेकिन लोग पीछे हटने को राजी नहीं थे.तत्पश्चात स्थानीय मुखिया, जिप सदस्य, प्रमुख समेत प्रबुद्धजनों के सहयोग से पुलिस और बीडीओ ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और ट्रैक्टर मालिक के ऊपर कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया और सड़कों पर आवागमन शुरू हो सका.
ट्रैक्टर मालिक का पता लगाने में जुटी हैँ पुलिस जबकि ट्रैक्टर पर सरिया लोड था. सरिया काफी पुराना लग रहा है. इसके साथ ही ट्रैक्टर में नंबर प्लेट भी नहीं था. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रैक्टर पर लोड सरिया चोरी का है वहीँ गोविन्दपुर पुलिस मामले को लेकर आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

संवाददाता, अवधेश कुमार

Last updated: अगस्त 23rd, 2023 by Arun Kumar