धनबाद के जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दी हैँ उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीँ घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैँ जबकि घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा की हैँ जहाँ कृष्णा मण्डल की हार्डवेयर की अपनी दुकान हैँ जबकि दुकान के खुलते ही दो नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया हैँ गोली की आवाज़ सुनते ही मनोज हंसदा ऊपर भी फायरिंग हुई पर वो बाल – बाल बच गया। आनन फानन में कृष्णा मंडल को एस एन एम सी एच अस्पताल भेजा गया।घटना की खबर पाकर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थ्ल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और जांच में जुट गई। डीएसपी रैंक के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की अपनी अनुसन्धान में जुट गए हैँ वहीँ पुलिस प्रशासन जहां एक तरफ अपराधियों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने का प्रयास कर रही है और ऐसे ही कई बेलगाम अपराधी हैँ जो की क़ानून को मज़ाक बना कर रख दिए हैँ उन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई डर भी नहीं हैँ बहरहाल पुरे मामले को लेकर पुलिस की टीम जाँच में जुट गई हैँ
संवाददाता – अवधेश कुमार की रिपोर्ट