Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के गोविन्दपुर का यह जी टी रोड पूछता हैँ कि कब मिलेगी मुझे रोज रोज के जाम से मुक्ति धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी जाम में फंसे

गोविन्दपुर जीटी रोड पर दिनभर जाम से जूझ रहे हैँ एंबुलेंस वाहन और आम लोगों को हो रही हैँ भारी परेशानी, धनबाद विधायक राज सिन्हा भी जाम में फंसे,

धनबाद,गोविंदपुर का यह जी टी रोड किसी के पहचान का मोहताज नहीं हैँ किन्तु इस जाम से कब निजात मिलेगी पूछता हैँ गोविंदपुर वासी, ना ट्रैफिक व्यवस्था ना ट्रैफिक पुलिस ही आये दिन सड़कों पर दिखता है जाम ही जाम जी टी रोड पर दिन भर जाम से जूझते रहते हैं आम आदमी वाहनों का दबाव अधिक होने के साथ सड़क पर अवैध पार्किंग ने जाम की स्थिति पैदा कर रक्खी हैँ जबकि सड़कों पर दिखा हर प्रमुख मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक था इस कारण यातायात की गति धीमी रही वहीं जीटी रोड पर पूरे दिन वाहन चालक जाम से जूझते रहते हैं वाहनों का दबाव अधिक होने के साथ सड़क पर अवैध पार्किंग ने जाम की स्थिति पैदा की दस मिनट की दूरी तय करने में लगते तीस से ज्यादा मिनट जीटी रोड पर महज दस मिनट की दूरी भी तय करने में आधा घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है अतिक्रमण और रोड पर खड़े वाहनों के साथ थाना के पास फकीरडीह रोड के पास डिवाइडर लगाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है डिवाइडर को बंद कर दिया गया है जिससे गलत दिशा में चलने वालों की वजह से भी वाहन चालक परेशान हो रहे हैँ आए दिन दुर्घटना होती रहती है कई लोग जान गवा चुके हैं सुबह और शाम के समय कई एंबुलेंस रोड जाम में फंस जाती है जिससे पार करने में होती है काफी परेशानी रोड पार करने आने जाने के लिए लोगों को और भी मशक्कत करनी पड़ती है जाम से निजात कब मिलेगी आखिर कब पूछता है गोविंदपुर का यह जी टी रोड, वहीँ धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी इस जाम में बुरी तरह से फंस गए और काफी मसक्कत के बाद उनकी गाड़ी इस जाम से निकल पाई ना ही शासन और ना ही प्रशासन सब के सब चुप हैँ वहीँ गोविन्दपुर की आम जनता इस रोज रोज के लगने वाले जाम से हल्कान और परेशान हैँ और पूछ रही हैँ यहाँ के रहनुमावों से कब मिलेगी इस जाम से मुक्ति

संवाददाता अवधेश कुमार की रिपोर्ट,

Last updated: नवम्बर 30th, 2022 by Arun Kumar