गोमिया के बेरमो पुलिस को मिली बडी सफलता, लगभग 20 टन अवैध कोयला लदा एक ट्रक को किया जब्त
धनबाद,गोमिया के बेरमो थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेरमो सीम में लगभग 20 टन अवैध कोयला लदा एक ट्रक को बेरमो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया। ट्रक संख्या BR 01 GK 9816 को खुला और बोरी भरा अवैध कोयला के साथ जब्त किया गया हैँ इस मामले को लेकर बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बतलाया की गुप्त सूचना मिली थी कि बेरमो सिम में अवैध कोयला लदा हुआ एक ट्रक मंडी जा रहा है जिसके बाद कार्रवाई की गई हैँ, हमारी पुलिस टीम सूचना पाकर रविवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे पेट्रोलिंग टीम एवं थाना प्रभारी राजकिशोर सिंह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख कोयला तस्कर के लोग भागने में सफल रहे।जिसके पश्चात जब्ती हुए ट्रक मालिक और ट्रक चालक सहित अज्ञात लोगों पर धारा 379/ 411/414/ 34 भादवि मामला दर्ज किया गया है और वहीँ बेरमो पुलिस अपने आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ