Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा वीर सिंह हुआ गिरफ्तार एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान अब जल्द ही धनबाद पुलिस के गिरफ्त में होगा ऐसा धनबाद पुलिस के एस एस पी संजीव कुमार का कहना हैँ जबकि प्रिंस खान के लिए पैसों का ट्रांजेक्शन करनेवाला मुख्य सहयोगी वीर सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है इसी मामले को लेकर एसएसपी संजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया वीर सिंह प्रिंस के द्वारा मांगी जानेवाली रंगदारी का पैसा खाते के जरिए दुबई में प्रिंस खान के पास पहुंचा रहा था. पूछताछ में वीर सिंह के द्वारा संचालित होनेवाले 40 बैंक अकॉउंट की जानकारी मिली है जिसमें 17 अकॉउंट खंगालने के बाद करीब 35 लाख रूपये की ट्रांजेक्शन हुई है. इसके पास से दुबई मुद्रा 65 दिरहम की भी बरामद हुई हैँ एसएसपी ने बताया प्रिंस दुबई में है जो की पुलिस की अनुसन्धान पहले ही सामने आ चुका है और अब वीर सिंह के पकड़े जाने के बाद यह बात पुख्ता हो चुकी है कि वीर सिंह एक माह में दो बार दुबई जा चुका है. एसएसपी ने बताया वीर सिंह की गिरफ्तारी धनबाद के गोविंदपुर से की गई है. वीर सिंह दिल्ली में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था प्रिंस खान गिरोह से जुड़े 100 बैंक अकॉउंट का खुलासा करते हुए उसे पुलिस फ्रीज कर चुकी हैँ वही एस एस पी ने धनबाद वासियों और ख़ासकर यहां के व्यापारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रिंस पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसे जाने के बाद उसकी जड़े कमजोर पड़ती जा रही है और अब वह असहाय हो चुका है जल्द ही प्रिंस खान भी सलाखों के पीछे होगा जबकि अभी भी हमारी पुलिस टीम लगातार अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ

Last updated: नवम्बर 15th, 2023 by Arun Kumar