Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और तोड़ी गई दुकान को पुनः लगाने की मांग की

धनबाद के फुटपाथ दुकानदारों ने पुनः बसाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया,

धनबाद फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया वहीँ फुटपाथ दुकानदार अपने लिए सड़क किनारे से हटाने का विरोध और वेंडिंग जोन में जगह देने की मांग कर रहे हैं.सड़क विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित धरना को संबोधित करते हुए श्यामल मजूमदार ने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन फुटपाथ दुकानदारों पर अत्याचार कर रहा है. यदि इसे नहीं रोका गया, तो एक सप्ताह के भीतर शहर के सभी वार्ड के फुटपाथ दुकानदार नगर निगम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करेंगे, वहीँ रामनाथ सिंह ने कहा कि गरीब दुकानदारों के साथ प्रशासन अत्याचार कर रहा है. नगर निगम मनमानी पर उतर आया है.सभी दुकानदार नगर विकास मंत्री और सचिव से मिलकर अपनी समस्या को रखेंगे. स्टेशन रोड में रामनाथ सिंह की दुकान पर अवैध कब्जा है. प्रशासन उसे अविलंब खाली कराए.पूर्व वार्ड पार्षद कुमार अंकेश राज ने कहा कि जिला प्रशासन शहर में फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन चिह्नित कर अविलंब वेंडिंग मार्केट का निर्माण शुरू करे. पिछले दिनों बेकार बांध, पॉलिटेक्निक रोड, बरटांड रोड, धैया, हीरापुर हटिया रोड समेत अन्य सड़कों से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग मार्केट में बनाकर बसाया जाए. धरना-प्रदर्शन नेतृत्व समिति के श्यामल मजूमदार ने किया. प्रदर्शन में रामनाथ सिंह, समीर दत्ता, विंदेश्वरी प्रसाद, इसरार खान, साहेब खान, प्रदीप राजा समेत बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदार शामिल थे.वैसे एक बात तो यहाँ साफ हो जाती हैँ कि धनबाद नगर निगम अगर बसा नहीं सकती हैँ तो उसे इस तरह उजाड़ने का कोई हक भी नहीं हैँ जबकि दुकानदारों की रोजी रोटी छीन जाने से ये लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे पहले नगर निगम इनसभी लोगों के उचित माध्यम से कोई ठोस पहल करें जिससे की इनका रोजगार पुनः बहाल हो सके

Last updated: दिसम्बर 9th, 2022 by Arun Kumar