Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के धनसार में ज़ेवर सफाई के नाम पर लाखों की ठगी ठगों ने बुजुर्ग दम्पति को बनाया अपना शिकार भुक्तभोगी हताश और निराश

धनबाद , धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में जेवर सफाई करने के नाम पर ठगी,भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर चोरों ने की लाखों के गहनों की चोरी,हताश और निराश हुए बुजुर्ग दम्पति,

धनबाद में गहने साफ करने के नाम पर ठगी करने वाले ठग घूम रहे हैं, ये ठग एक बजुर्ग दंपती के घर गए और करीब 3 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए. बुजुर्ग महिला ने पूरी घटना बताई कि कैसे ठगों ने उन्हें चकमा दिया है, कोयलांचल धनबाद में शातिर ठगबाज घूम रहे हैं, जो लोगों के सोने के गहने सफाई करने के नाम पर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं यह गिरोह जिले में एकबार फिर सक्रिय हो गया है. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर का है. जहां एक बुजुर्ग दंपती से करीब 3 लाख के सोने के गहने की ठगी कर ली गई हैँ, इस मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करने की बात कही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ गांधी नगर में रहती है. दो ठग सोने चांदी के गहनों की सफाई करने के नाम बुजुर्ग के घर पहुंच गए. पहले झांसे में लेने के लिये चांदी के गहने, मूर्ति को सफेद पाउडर से साफ कर दिखाया. उसके बाद सोने के गहने को साफ करने की बात कही. बुजुर्ग महिला ने कान के सोने के आभूषण, गले की चेन और अंगूठी दे दी. इसी दौरान ठग ने डिब्बे में पाउडर के साथ गहने साफ करने के नाम पर बंद किया जबकि, वास्तविकता में गहने डिब्बे में डाले ही नहीं. उन गहनों को कहीं और छुपा लिया गया था. उसके बाद ठगों ने बुजुर्ग पुरुष को किसी बहाने रसोई भेज दिया और महिला को खाली डिब्बा थमा कर फरार हो गए.ठगी की शिकार हुई महिला ने कहा कि दो व्यक्ति उसके घर पहुंचे. दोनों ने कहा कि हम पाउडर का प्रचार कर रहे हैं. बहुत जल्द यह पाउडर बाजार में उपलब्ध होगा. फिर उस पाउडर से उन्होंने पहले पीतल की मूर्ति और लोटे की सफाई की. फिर उसने कहा कि सोने और चांदी भी बड़ी आसानी से साफ होते हैं. महिला ने उसे गले में पहने सोने की चेन, हाथ की अंगूठी और कान की बाली साफ करने के लिए दे दी. गहनों को डिब्बे में बंद कर सफाई करने लगा और खाली डब्बा देकर भाग निकला. महिला ने बताया कि ठगों ने चकमा देकर कब गहने अपने पास में रख लिया पता ही नहीं चला.वहीँ महिला ने कहा है कि वो पुलिस से इसकी शिकायत करेगी. महिला ने बताया कि लगभग 3 लाख के सोने के गहने ठग लेकर भाग निकले. ठगी का शिकार हुई बुजुर्ग महिला का नाम पुष्पा देवी है, जबकि उनके पति का नाम शिशुपाल सिंह है. शिशुपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं जबकि ऐसे कई मामले पहले भी धनबाद क्षेत्र में हो चुके है फिर भी आम लोग इन ठगों के झाँसे में आकर अपना कीमती जेवर खो चुके है ऐसे ठग चोरों से आम लोगों को सतर्क रहने की जरुरत हैँ अन्यथा ये ठग ऐसे ही अपने मनसूबे में कामयाब होते रहेंगे

Last updated: सितम्बर 11th, 2022 by Arun Kumar