Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के धनसार में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

धनबाद : बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया,

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई दिल्ली एलटी स्कूल के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी हैं जिसके बाद उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश चौहान नामक युवक धनसार स्कूल के समीप ही अपने घर नई दिल्ली कॉलोनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उसे गोली मार दी।गोली उसके कमर में लगी है। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक कोलियरी में कोयला काटने का काम करता है। गोली किसने और क्यों चलाई, इस संबंध में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीँ पुलिस जांच में जूट गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एलटी स्कूल के एम समीप फुटबॉल ग्राउंड में असामाजिक तत्व बैठकर नशा का सेवन करते हैं। जिनमें अधिकतर अवैध हथियार से लैस रहते हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशे में धुत युवकों के अवैध हथियार से फायरिंग हुई है और युवक को गोली लगी है.वहीँ पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई हैं,

संवाददाता, श्रवण कुमार की रिपोर्ट

Last updated: अगस्त 3rd, 2023 by Arun Kumar