Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के चासनाला में सेल महाप्रबंधक और पाथरडीह थाना प्रभारी के खिलाफ मजदूरों का उग्र प्रदर्शन

धनबाद में चासनाला सेल महाप्रबंधक और पाथरडीह थाना प्रभारी के खिलाफ मजदूरों का उग्र प्रदर्शन

धनबाद के पाथरडीह में झारखंड मजदूर कोलियरी यूनियन के बैनर तले दर्जनों मजदूरों ने आज गुरुवार को चासनाला सेल महाप्रबंधक गेट के समीप सेल महाप्रबंधक और पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस दौरान खूब शक्ति प्रदर्शन किया.वहीँ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष विशाल महतो जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. दरअसल, पाथरडीह थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने थाने में बुलाकर झामुमो नेता संतोष महतो के पुत्र विशाल महतो, विक्रम महतो और बिट्टू कुमार की पिटाई की और जेल में बंद करने की धमकी भी दी. बताया जाता है कि ये तीनों युवक रंगदारी को लेकर थाना प्रभारी पर आरोप मढ़ रहे हैं. तीन युवकों की पिटाई के आरोप को लेकर गुरुवार को सुबह से ही लोग गोलबंद होने लगे. लेकिन, सिंदरी कांड से सीख लेने के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था जिसके कारण शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुआऔर बवाल नहीं हुआ और जुलूस की शक्ल में हुआ शक्ति प्रदर्शन
सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, मज़दूर और झामुमो कार्यकर्ताओं ने चासनाला वाशरी से जुलूस निकाला और चासनाला सेल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर सेल महाप्रबंधक और पाथरडीह थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वही इस मामले के बाद क्षेत्र में तनाव है. इस मौके पर यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष अशोक महतो ने सेल महाप्रबंधक और थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मिलीभगत से चासनाला से लोहा और कोयला चोरी हो रही है. वहीं शाखा अध्यक्ष विशाल महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी कहते हैं कि चोरी करो वरना जेल भेज देंगे. चोरी करोगे तो रहने देंगे नही तो गोली मार देंगे. उन्होंने कहा कि तीनों युवक चासनाला से हो रहे कोयला चोरी, वाशरी से स्क्रैप कटिंग कि शिकायत किए जिससे थाना प्रभारी भड़क गए और थाना में बुलाकर पिटाई की. जबकि, स्क्रैप कटिंग दौरान तीनों लड़कों ने कटिंग करनेवाले से पूछा था कि क्यूं पीतल काट रहे हो, सेल की संपत्ति है. इसके बाद पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार थाना बुलाए. थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी गाली गलौज और मारपीट करने लगे. तीन युवकों को जमकर पीटा गया. जिसमे झामुमो नेता संतोष महतो के पुत्र विशाल महतो, विक्रम महतो और बिट्टू कुमार की पिटाई की.इस मामले में जोरापोखर इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने कहा कि पिटाई का आरोप थाना प्रभारी पर लगे हैँ वहीँ सभी बिन्दुओ और आरोपों की जांच की जा रही हैं.

Last updated: सितम्बर 1st, 2022 by Arun Kumar